गाता रहे मेरा दिल के 19 फरवरी को हुए सुपर डुपर हिट कार्यक्रम की सक्सेस पार्टी आज देवेन्द्र नगर स्थित टिम्बर भवन मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम के डायरेक्टर नवाब कादिर एवं संरक्षक तिलक पटेल के साथ सभी गायक कलाकार उपस्थित रहे. सम्पूर्ण कार्यकम का आयोजन नवाब कादिर ने आलादर्जे का रखा था. भोजन व संगीत के साथ कलाकारों ने खूब इंजॉय किया. भोजन के लिए खाना खजाना से स्पेशल थाली की व्यवस्था की गयी थी. अगले कार्यक्रम के
लिए और भी अधिक उत्साहजनक तैयारी के साथ जोश से भरे कलाकारों ने नवाब कादिर भाई का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने चुन चुन कर जिस तरह कलाकारों को जोड़ा वह हमेशा कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस तरह गाता रहे मेरा दिल ने लगातार तीन सफल कार्यक्रम की हैट्रिक पुरी कर ली है. अगले कार्यक्रम के लिए गाता रहे मेरा दिल के कार्यक्रम से श्रोताओं की अपेक्षाएं चरम पर है.