उरला इंडस्ट्रीस एसोसिएशन एवं क्युचर कम्यूनिकेशन इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो



रायपुर। प्रतिष्ठित औद्योगिक एक्सपो और भारत की सबसे बड़ी एस. एम. ई. सम्मेलन, इंजीनियरिंग एक्स्पो का छत्तीसगढ़ की औद्योगिक राजधानी रायपुर होगा। इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो 24 से 27 नवंबर श्री राम बिजनेस पार्क के बीच में आयोजित किया जाएगा।


यह एक्सपो विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकास पर केन्द्रित है और निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को एक नया मंच देगा। छोटी और मध्यम इकाईयों को एक नया अवसर देगा और 125 से ज्यादा स्टॉल और विशाल कंपनियां इसमें भाग ले रही है।


एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ एवं उरला इंडस्ट्रीस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम बिजनेस पार्क सेंटर पर इंजीनियरिग एक्सपो 2023 का आयोजन का शुभारंभ 24 नवंबर को होगा। आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए यह इंजीनियरिंग एक्सपो एक मजूबत नींव रखेगा।


उरला एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रीमान अश्वनी गर्ग ने बताया कि आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के रोडमैप को तैयार करने के लिए यह एक्सपो एक मार्गदर्शक की भूमिका में होगा। रायपुर में 450 एकड़ में मेगा इंडस्ट्रीयल क्लस्टर, स्टील, डीजिटल, आधुनिक क्लस्टर के साथ कई नए क्लस्टर विकसित हो रहे है।



इसी के साथ दवा कंपनियां भी अब मेगा प्रोजेक्ट के साथ रायपुर की ओर रूख कर रही है। प्रशासन के साथ उद्योग विभाग के समन्वय से विकास के कार्यों को नई गति मिल रही है। रायपुर अंतरराष्ट्रीय कार्गो डिपो तथा लॉजिस्टिक पार्क उ‌द्योंगों की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोगी रहा है।


फ्यूचर कम्युनिकेशन एक्सपो संयोजक इवेंट एसोसिएशन श्रीमान लक्ष्मण दुबे इस मेगा इंडस्ट्रीयल एक्सपो में इस वर्ष 125 से अधिक स्टॉल के माध्यम से इंजीनियिंग, कृषि सयंत्रों, ऑटोमेशन और रोबोटिक आदि उत्पादों व मशीनरी का प्रदर्शन होगा। इसमें प्रमुख कंपनियां मेहता, एटू इनकूबेंशन विद एसोसिएशन विद इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रीयल डेवलोपमेंट एंड कार्निया डिस्पले रिवोल्यूशन WTS प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इसमें वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्सपोर्ट रेडीनेस और स्मारिका विमोचन आदि किया जा सकेगा। चार दिवसीय एक्स्पो आपके उत्पाद को सही दर्शकों के बीच प्रमोट करने के लिए एक आदर्श बी2बी मन्च है और इसके द्वारा आप उनसे आमने सामने बातचीत कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।


यह मंच नए व्यापारिक अवसर उत्पन्न करता है और आपको प्रदर्शनकर्ता कंपनियों के सेल्स, मार्केटिंग और तकनीकी प्रोफेशनल्स के साथ एक साथ बातचीत करने का मौका देता है। आगन्तुकों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे मशीन टूल्स एण्ड एसेसरीज़, हाईड्रॉलिक्स एण्ड न्यूमेटिक्स, इन्स्ट्रुमेन्टेशन, लाईट एण्ड मीडियम इंडस्ट्रीज़, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल हैन्डलिंग ईक्विपमेन्ट एण्ड प्रोसेस प्लान्ट मशीनरी एण्ड ईक्विपमेन्ट आदि से विभिन्न प्रदर्शनकर्ताओं के उत्पाद और सेवाओं को देखने का मौका मिलेगा।


कंपनियां अत्याधुनिक मशीनरी और तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी ताकि इंजीनियरिंग सेक्टर में अत्याधुनिक तकनीक की बढ़ती हुई मांग को पूरा किया जा सके। शासकीय कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करना सभी को अनिवार्य होगा।