स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया हिंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कैलेण्डर का विमोचन



रायपुर। हिन्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल संजय नगर, आर.डी.ए. प्लाट रायपुर के नवीन बहुरंगी कैलेण्डर का विमोचन प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री, माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने मौल श्री विहार स्थित बंगले में किया। विमोचन के अवसर पर श्री मिर्जा एजाज़ बेग, सदस्य, भा.ज.पा. प्रदेश कार्य समिति छत्तीसगढ़ विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री,  बृजमोहन अग्रवाल ने बहुरंगी सचित्र कैलेण्डर के प्रकाशन पर बधाई एवं


शुभकामनाएँ दीं। वर्ष 2024 के इस नवीन कैलेण्डर में शाला की शैक्षणिक, संस्कृतिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों को सचित्र प्रदर्शित किया गया है। कैलेण्डर विमोचन के अवसर पर हिंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका भारती साहू, नकीबा, समीना, संध्या कुलकर्णी, गुलनाज़, करिश्मा वाधवानी, जास्मिन, बुशरा, रंजना सिंह, अलीना, अफशा सहित मख़मूर खान, रजिया खान, नासिर खान, अमीर बेग, साजिद पठान, हाजी जमील एवं यूनुस उपस्थित थे।