मायाराम सुरजन हाल में गीत गाता चल म्यूजिकल ग्रुप की एक शानदार महफिल सजी जिसमें बॉलीवुड के तमाम उन चुनिंदा गीतों की प्रस्तुति कराओके जगत के मशहूर गायक गायिकाओं के द्वारा दी गई। डायरेक्टर मनीषा शर्मा के द्वारा इस सीजन 2 में कुछ नवोदित उभरते हुए गायक गायिकाओं को प्रस्तुत किया। जिन्होंने अपनी पहली ही शानदार परफॉमेंस से सभी संगीत प्रेमी श्रोताओं का दिल जीत लिया। नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम का दिन होने के बावजूद श्रोताओं से हॉल लगभग भरा रहा और अंत तक सभी कराओके प्रेमियों ने इस नए कलेवर के अंदाज को भरपूर सराहा। अतिथि गायकों में प्रमोद पहाड़ी, जलन सागर, हेमन्त कुमार शैलेन्द्र नायक और मंजु शर्मा सभी ने अपनी गायन प्रतिभा से श्रोताओं की वाहवाही और तालिया बटोरीं। अन्य गायकों में विश्वजीत मलिक राजगोपाल मुदलियार,रवि वाधवानी, प्रकाश ठाकरे, अमजद, अब्दुल रसीद,नवीन, तथा गायिकाओं में बिंदिया वैष्णव, पदमा राव, प्रेरणा झा और गीत गाता चल म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मनीषा शर्मा ने अपने विशेष अंदाज और शैली से सबको अत्यधिक प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान गाता रहे मेरा दिल म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादिर और तिलक पटेल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। दोनों विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अतिथि गायक जलन सागर, शैलेन्द्र नायक, प्रमोद पहाड़ी, मंच संचालक संजय कुमार शर्मा तथा सफल आयोजन संचालन के लिए डायरेक्टर मनीषा शर्मा को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया ।और बाकी सभी गायक गायिकाओं को भी पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मंच संचालन का दायित्व निर्वहन संजय कुमार शर्मा के द्वारा चिर परिचित शेरो शायरी की हास्य शैली अंदाज में पूरी कुशलता के साथ किया गया और श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम के अंतिम दौर में सफल आयोजन के लिए डायरेक्टर मनीषा शर्मा ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी संगीत प्रेमियों का आभार प्रकट किया गया।
*संगीत निशा में बिखरा सुरों का जादू* 💐💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹